|| NSP,National Scholarship Scheme Apply | नेशनल स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship ) | National scholarship portal | NSP Online Registration | National Scholarship Portal Registration Form | National Scholarship Portal (NSP) Login | National Scholarship Scheme 2021 | NSP Online Status ||
National Scholarship Portal :- जानिए एनएसपी छात्रवृत्ति सूची 2021-22 छात्रवृत्ति। भारत सरकार उन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है जो अपनी शिक्षा का वित्तपोषण करने में सक्षम नहीं हैं। इस उद्देश्य के लिए, सरकार ने एक National Scholarship Portal शुरू किया है। इस लेख के माध्यम से हम आपको National Scholarship Portal के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं जैसे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ, सुविधाएँ, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, आदि। इसलिए यदि आप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के बारे में हर एक विवरण को प्राप्त करने के इच्छुक हैं
तो इस लेख के साथ, हम एनएसपी छात्रवृत्ति सूची, इसके उद्देश्यों, लाभों, विशेषताओं, आवेदन प्रक्रिया और हाँ पात्रता प्रक्रिया के बारे में आवश्यक जानकारी देंगे। यदि आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक बहुत ध्यान से पढ़ें।

योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए की है , आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चे को सही से शिक्षा पैसे के अभाव के कारण नहीं दे पाते हैं जिस वजह से सरकार ने National Scholarship Portal योजना (NSP 2.0 Scholarship ) की शुरुआत की इसके अंतर्गत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जिनकी आय ₹100000 प्रति वर्ष से कम है उन्हें स्कॉलरशिप का अच्छा फायदा देती है ।सरकार के द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के लिए दी जाने वाली राशि कक्षा के आधार पर अलग-अलग होती है इसलिए सरकार विद्यार्थियों को उनके शिक्षा के आधार पर ₹25000 प्रति माह तक स्कॉलरशिप देती है ।
National Scholarship Scheme 2021
National Scholarship Portal के माध्यम से छात्र केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से, लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं। यदि आप सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं
तो आपको हमारे द्वारा दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 21 अगस्त 2020 से नए आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं। छात्रों को अब छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होगा।
UP scholarship 2021 Update
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी के छात्रों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी देते हुए नई घोषणा कर दी गई है जिसके तहत उत्तर प्रदेश बोर्ड 2021 की 12वीं की परीक्षा पास कर चुके 11460 छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से स्नातक में प्रवेश लेने के लिए ₹10000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी , यह स्कॉलरशिप विज्ञान, वाणिज्य व मानविकी वर्ग में क्रमशः 3:2:1 के अनुपात में छात्रों को दी जाएगी ।
सूत्रों से मिली जानकारी से यह पता चला है कि बोर्ड सचिव के द्वारा 14 अगस्त को छात्रवृत्ति के लिए योग्य छात्र-छात्राओं का कटऑफ जारी कर दिया गया है जिसमें विज्ञान वाणिज्य और कला वर्ग में क्रमशः 372,330 और 335 अंक वाले ऐसे छात्रों को शामिल किया गया है जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी 8 लाख रुपए से कम है ।
ऐसे में उन्होंने यह भी बताया कि जो छात्र छात्राएं आवेदन प्रक्रिया पूरा करते हैं वह स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं , नीचे हमने आपको उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करनी है इसके संबंधित पूरी जानकारी दे रखी है । जिसे आप ध्यान पूर्वक विस्तार में पढ़ सकते हैं |
NSP Scholarship list 2021-22
इस National Scholarship Portal योजना के माध्यम से छात्र केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह योजना सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से विकलांग छात्रों की सहायता के लिए शुरू की गई है। इस वेबसाइट के साथ, प्राप्तकर्ता या छात्र अपने आवेदन विवरण के माध्यम से जा सकते हैं या अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
अगर आप भी इस स्कॉलरशिप को हथियाने के इच्छुक हैं, तो आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रक्रिया काफी आसान है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए छात्रों को अब सरकारी कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
एनएसपी के लिए आवेदन कैसे करें आपको बस उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां दिए गए चरणों का पालन करके छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। यह छात्रवृत्ति पात्र छात्रों को दी जाती है। यह हर साल उम्मीदवारों को दिया जाता है। अगर साल 2021 की बात करें तो महामारी की वजह से तारीख बढ़ा दी गई है।
पात्र छात्रों को दिए गए समय के भीतर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होगा; स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को नोटिस दिया जाता है जहां छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि का उल्लेख किया गया है। अल्पसंख्यक छात्र जो छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इसका लाभ प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।
National Scholarship Portal NSP 2.0 Eligibility Check 2021
अगर आप नेशनल स्कॉलरशिप योजना के तहत अपना एप्लीकेशन देना चाहते हैं और इसके लिए आप अपनी पात्रता की जांच करना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीकों का पालन कर आप इसे कर सकते हैं ।
- अपनी पात्रता की जांच करने के लिए सबसे पहले आपको National Scholarship Website पर जानी होगी । NSP 2.0 Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको उस “Services Option” पर क्लिक करनी होगी ।
- अब आपको Scheme Eligibility Option का चयन DROPDOWN-MENU की बदौलत करना होगा ।
- अब यहां पर आपको अपने कुछ साधारण सी जानकारी जैसे कि राज्य, कोर्स लेबल ,रिलेशन जाति, धर्म, लिंग ,सालाना इनकम इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी और Captcha code को दर्ज करना होगा ।
- कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको Check eligibility के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप Check Eligibility के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप National scholarship के लिए पात्र है या नहीं इसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी ।
National Scholarship Portal Scheme Eligibility( योग्यता )
अगर आप भी विद्यार्थी हैं और केंद्र सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship ) का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए ।
- नेशनल स्कॉलरशिप चुकी केंद्र सरकार की योजना है तो इसके लिए आप भारत के किसी भी राज्य से बिलॉन्ग करते हैं आवेदन कर सकते हैं ,आवेदन के पश्चात आपको सारे दस्तावेज अपने विद्यालय या यूनिवर्सिटी में जमा करना होता है ।
- नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा लेने के लिए आवेदक की सालाना आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- चुकी योजना भारत मे चलाई जाती है तो आवेदक भारत का ही वासी होना चाहिए ।
- नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी ना किसी कक्षा में रेगुलर प्रवेश के साथ होना चाहिए ।
- इस योजना की शुरुआत आर्थिक तौर पर गरीब लोगों को मदद करने के लिए की गई है तो आवेदक भी आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए ।
UGC- Schemes (University Grant Commission)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) भारत में उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए सर्वोच्च निकाय है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अपनी कुछ छात्रवृत्तियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर भी होस्ट कर रहा है। ये छात्रवृत्ति कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। एनएसपी यूजीसी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2021 (विस्तारित) है। एनएसपी यूजीसी छात्रवृत्ति 2020 के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस लेख को पढ़ना आवश्यक है।
National Scholarship Portal Last Date Extended
शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है। यह छात्रवृत्ति हर साल प्रदान की जाती है। वर्ष 2021 के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को नोटिफिकेशन जारी किया है. इस अधिसूचना में उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी पात्र छात्र अंतिम तिथि से पहले छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें. .
स्तर 1.1 और स्तर 1.2 के लिए सभी स्कूली छात्र 31 दिसंबर 2020 तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रथम चरण सत्यापन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है और द्वितीय चरण सत्यापन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 है। सभी अल्पसंख्यक छात्र जो चाहते हैं प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए 31 दिसंबर 2020 से पहले आवेदन करना होगा
NSP Scholarship Status 2021-22 Check online
- अल्पसंख्यक छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति मिले, यह सुनिश्चित किया जाए ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।
- एक अन्य उद्देश्य आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाना है ताकि उम्मीदवारों को इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने में आसानी हो।
- एक अन्य उद्देश्य दोनों सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए एक समान मंच तैयार करना है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रक्रिया में कोई नकली चीजें नहीं होंगी और चीजों को एक उचित क्रम में काम करने के लिए एक आसान डेटाबेस बनाने के लिए भी।
Now we will discuss the benefits of the national scholarship portal.
- सबसे पहला फायदा यह है कि आपको एक ही पोर्टल में सभी स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- आवेदन प्रक्रिया आसान होगी।
- यह पोर्टल योग्य उम्मीदवारों को उस सर्वोत्तम पोर्टल के बारे में सलाह देता है जिसमें वे आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन जमा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
- आवेदकों के रिकॉर्ड पारदर्शी रहेंगे।
- डेटा अप टू डेट रहेगा।
National Scholarship Required Documents
- विद्यार्थी के गार्जियन का आय प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है ।
- आवेदक के द्वारा हाल ही में जिस भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया गया होगा उसका अंकपत्र भी देना होगा ।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- विद्यार्थी का बैंक पासबुक इत्यादि ।
Key Points of National Scholarship Portal (NSP)
Name of the portal | National Scholarship Portal |
Launched by | Central Government of India |
Ministry | Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India |
Beneficiaries | Students |
Start Date Of Scholarship | July 2020 |
Last Date To Apply | Not Announced Soon |
Benefits | Scholarship Benefits |
Mode of application | Online |
Official website | https://scholarships.gov.in/ |
Schedule of UGC scholarship
Ishan Uday special scholarship scheme for North eastern region | PG Indira Gandhi scholarship for single girl child | PG scholarship for university rank holders | PG scholarship scheme for SC ST students for pursuing professional courses | |
Last date | 20 January 2021 | 20 January 2021 | 20 January 2021 | 20 January 2021 |
Defective verification date | 5 February 2021 | 5 February 2021 | 5 February 2021 | 5 February 2021 |
University verification date | 5 February 2021 | 5 February 2021 | 5 February 2021 | 5 February 2021 |
Schedule for AICTE Scholarship
Pragati scholarship scheme for girl students( Technical Degree) | Pragati scholarship scheme for girl students (Technical Diploma) | Saksham scholarship scheme for specially abled student (Technical Degree) | Saksham scholarship scheme for specially abled student (Technical Diploma) | |
Last date | 20 January 2021 | 20 January 2021 | 20 January 2021 | 20 January 2021 |
Defective verification date | 5 February 2021 | 5 February 2021 | 5 February 2021 | 5 February 2021 |
University verification date | 5 February 2021 | 5 February 2021 | 5 February 2021 | 5 February 2021 |
Number of UGC Scholarships
Name of Scholarship | Number of Scholarships | Award Details |
Ishan Uday special scholarship scheme for NER | 10,000 | Rs 5,400 per month to students pursuing general degree courses Rs 7,800 per month to students pursuing technical/ professional/ medical courses |
PG Indira Gandhi scholarship for single girl child | 3,000 | Rs 36,200 per annum for two years |
PG scholarship for university rank holders | 3,000 | Rs 3,100 per month for two years |
PG scholarship scheme for SC/ST students for professional courses | 1,000 | Rs 7,800 per month for a period of 2 years for ME/MTech students Rs 4,500 per month for a period of 2 years for other professional courses |
Award details of national scholarship
Scholarship Name | Award Detail |
Kishore vaigyanik protsahan Yojana | Up to Rs 7000 per month and contingency grant upto Rs 28000 per annum |
PG scholarship scheme for SC/ST student for professional courses | For ME/M.Tech- Rs 7800 per month for 2 yearsFor other professional courses- Rs 4500 per month for 2 years |
PG scholarship for university rank holders | Rs 3100 per month for 2 years |
PG Indira Gandhi scholarship for single girl child | Rs 36200 per annum for 2 years |
Prime minister scholarship scheme for RPF/RPSF | Rs 2250 per month for girls and Rs 2000 per month for boys |
Prime Minister’s scholarship scheme | Rs 3000 per month for female students and Rs 2500 per month to male students |
Central sector scheme for scholarship for college and university students | Upto Rs 20000 per annum |
AICTE Pragati scholarship for girls | Upto Rs 50000 per annum and other benefits |
AICTE saksham scholarship scheme | Upto Rs 50000 per annum and other benefits |
National means cum merit scholarship | Upto Rs 12000 per annum |
National fellowship and scholarship for higher education of ST student | Up to Rs 28000 per month and other benefits |
Financial assistance of education of the wards of beedi/Cine/IOMC/LSDM Workers- Pre- Matric | Up to Rs 1840 |
Financial assistance of education of the wards of beedi/Cine/IOMC/LSDM Workers- Post- Matric | Up to Rs 15000 |
Top-class education for SC student | Full tuition fees and other allowance |
Scholarships for top class education for students with disabilities | Up to Rs 2 lakh per annum and other benefits |
Post matric scholarship for students with disabilities | Maintenance allowance, book grant, and disability allowance |
Pre matric scholarship for students with disabilities | Maintenance allowance, book grant, and disability allowance |
Merit cum means scholarship for professional and technical courses | Course fees up to Rs 20000 per annum and maintenance allowance |
Post matric Scholarship scheme for minorities | Admission fees, tuition fees, and maintenance allowance |
Pre matric Scholarship scheme for minorities | Admission fees, tuition fees, and maintenance allowance |
Eligibility Criteria For Ishan Uday Special Scholarship Scheme
- आवेदक असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के अधिवास से संबंधित होना चाहिए (केवल ईशान उदय विशेष छात्रवृत्ति योजना के लिए)
- आवेदक परिवार में एकल बालिका होनी चाहिए (जुड़वां बेटियां भी आवेदन कर सकती हैं) (केवल एकल बालिका के लिए पीजी इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति के लिए)
- आवेदक की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए
- आवेदक की पारिवारिक आय 4.5 लाख . से कम होनी चाहिए
- आवेदक ने किसी डिग्री कोर्स (ईशान उदय स्कॉलरशिप) के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया होगा। आवेदक ने नियमित मास्टर डिग्री प्रोग्राम (पीजी इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति) के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया होगा।
Eligibility Criteria For PG Scholarship For University Rank Holders
- आवेदक को अपनी स्नातक परीक्षा में रैंक धारक होना चाहिए (विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए पीजी छात्रवृत्ति के लिए)
- आवेदक को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित होना चाहिए (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए पीजी छात्रवृत्ति योजना के लिए)
- एक आवेदक को स्नातकोत्तर अध्ययन के पहले वर्ष का अध्ययन करना चाहिए
- आवेदक को स्नातक में 60% अंक प्राप्त करने चाहिए (विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए पीजी छात्रवृत्ति के लिए)
- आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है
NSP Scholarship List State Wise –
Andhra Pradesh | Arunachal Pradesh |
Telangana | Tamil Nadu |
Kerala | Karnataka |
Maharashtra | Gujarat |
Puducherry | Chandigarh |
Odisha | Madhya Pradesh |
Uttar Pradesh | Rajasthan |
Uttarakhand | Haryana |
Rajasthan | Himachal Pradesh |
Bihar | Jharkhand |
Chhattisgarh | West Bengal |
Delhi | Goa |
Ladakh | Jammu & Kashmir |
Assam | Meghalaya |
Tripura | Nagaland |
Manipur | Mizoram |
Tripura | Sikkim |
Andaman & Nicobar Islands | Dadar & Nagar Haveli |
Lakshadweep | National Scholarship Portal List 2021-22 |
योजनावार छात्रवृत्ति सूची जांच कैसे करें ?
- छात्रवृत्ति सूची की जांच करने के लिए सबसे पहले आपको NPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । NPS Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- वेबसाइट पर जाते ही आपको इसका Home Page दिख जाएगा , Home Page पर आपको New Registration का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
- जैसे ही आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्कीम वाइज स्कॉलरशिप स्वीकृति सूची ↗️ का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- शैक्षणिक वर्ष, आवेदन का प्रकार, मंत्रालय ,योजना और राज्य चुने ।
- Captcha code को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने छात्रवृत्ति सूची की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।
Read Also
- AP Grama Sachivalayam Exam Begins Tomorrow, Check Important & Informations
- Parivar pehchan patra Haryana,(family id haryana 2021) meraparivar.haryana.gov.in
- CSC PMJAY CSC Portal Login HINDI | Ayushman Bharat Registration 2021?
- CSC PMJAY CSC Portal Login | Ayushman Bharat Card Apply 2021?
- Spice Money Login | Retailer Registration- Agent Portal-Spice Safar
- (PGRKAM) Punjab Ghar Ghar Rozgar Job Portal
- Saurabh Bhagat reviews functioning of JKBOCW Welfare Board
NSP Scholarship Payment Status 2021
इसके बाद, अपनी भुगतान जानकारी कैसे जानें? Next, is how to know your payment information?
- वहां आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होम पेज पर ही आपको अपना भुगतान जानने का विकल्प मिलेगा।
- वहां आपको अपना विवरण भरने के लिए कहा जाता है और फिर खोज विकल्प पर क्लिक करें, पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी।
- आप अपने भुगतान की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं और इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट एनएसपी पर जाना होगा। केवल होम पेज पर, आपको ट्रैक एनएसपी भुगतान विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद, आपसे कुछ विवरण मांगे जाएंगे जो आपको भरना है। सत्यापन कोड भरने के बाद, आपको खोज बटन पर क्लिक करना होगा और पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- फॉर्म भरते समय, आपको सभी प्रकार के भ्रम को दूर करने के लिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। आपको समय सीमा को ट्रैक करने की आवश्यकता है ताकि आप समय सीमा के भीतर फॉर्म जमा कर सकें। दस्तावेजों को सामने रखना चाहिए ताकि जब भी आप चाहें, वे आपके लिए उपलब्ध हों। आवेदन पत्र को प्रूफरीड करना होगा। आपको भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन की एक प्रति अपने पास रखनी चाहिए। आवेदन पत्र आपके द्वारा भरा जाना चाहिए।
- तो, यहां राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल से संबंधित पूरी जानकारी है। हमने इस विषय से जुड़े सभी तथ्य और जानकारी का उल्लेख किया है। यह लेख निश्चित रूप से आपको छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने में मदद करेगा। इसलिए, जो लोग आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें अपना नाम दर्ज करना होगा और फॉर्म को वेबसाइट पर जमा करना होगा।
Official portal | Click here |
MPNRC Home | Click here |
NSP,National Scholarship Scheme Apply online
- अगर आप भी केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाले नेशनल स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship ) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको नेशनल स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा , यहां क्लिक करके जा सकते हैं ।
- जैसे ही आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का एक लिंक दिख जाता है जिस पर क्लिक करके सबसे पहले आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेनी होती है ।
- आधाकारिक साइट में अपने न्यू यूजर आईडी और पासवर्ड को डाल लॉगइन कर सकते हैं लॉग इन करने के बाद आपको कुछ नियम और शर्तों के साथ कुछ बेंचमार्क भी दिखाए जाते हैं । नियम और शर्तों को पढ़ने के बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होता है और क्लिक करते ही आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है ।

- रजिस्ट्रेशन पेज खुलते ही सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना होता है ।
- राज्य का चयन करते ही आपको अपने स्कॉलरशिप की कैटेगरी चुन्नी होती है , इसके बाद आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप प्रीमैट्रिक के लिए स्कॉलरशिप चाहते हैं या फिर पोस्ट मैट्रिक के लिए ।
- अब आपको अपना नाम लिखना होता है ।
- नाम लिखने के बाद आपको स्कॉलरशिप स्कीम के ऑप्शन का चयन करना होता है ।
- उसके बाद आप अपना जन्म की तारीख देते हैं और जिसके बाद अपने लिंग का चयन करते हैं ।
- लिंग का चयन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी भरनी होती है ।
- अब आप जिस भी बैंक में स्कॉलरशिप की रकम चाहते हैं उस बैंक की जानकारी देकर आधार नंबर डाल ,कैप्चा कोड को सबमिट कर रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक कर देते हैं । धयान रखे रजिस्टर्ड पर क्लिक करने से पहले आप अपने द्वारा भरी गई जानकारी को एक बार पुनः चेक कर ले ।
- जैसे ही रजिस्टर्ड पर क्लिक करते हैं आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा अब आपको अपने अपने इस नये यूजर आईडी और पासवर्ड के बदौलत दोबारा से लॉग इन करना होगा ।

- जैसे ही आप अपना NPS login करते हैं । आपको यहां पर Fresh Student Registration Form for Academic Year 2021 का फॉर्म देखने को मिलता है । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है। 👇🏻👇🏻

- इस फॉर्म मैं आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि State ,Scholarship Category, Name of Student ,Scheme Type ,Date of Birth ,Gender , Mobile Number, Identification Detail , Bank IFSC Code , Bank Account Number , Bank Name , Email ID , Captcha Code इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होती है ।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Registered के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करते ही आपको अपने Supported Scan Document को अपलोड करनी होगी ।
- Supported Document को अपलोड करने के बाद आप अपने आवेदन को Final Submit करोगे ।
नोट :- Submit final करते ही आपको यहां पर एक Application Reference Number देखने को मिलेगा इसे आप सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी Application Reference Number के जरिए आप भविष्य में अपने NPS Scholarship Status की जांच कर पाएंगे ।
National Scholarship Portal NPS Renewal Process
- सबसे पहले NPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । National Scholarship Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- National Scholarship Portal पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा यहां आपको LogIn का बटन देखने को मिलेगा ।
- Login ↗️ के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा यहां आपको अपनी Application ID , Password and Captcha Code दर्ज कर NPS Login करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

- National Scholarship Portal Login करने के बाद आपको Apply for Renewal of Application का एक लिंक देखने को मिलेगा जिसका प्रयोग कर आप NPS Renewal के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
NPS 2.0 Distict Wise Nodal Officer Details
- सबसे पहले NPS Portal पर जाएं, National Scholarship Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा , Home Page पर मौजूद “Services” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- “Services” के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जहां Search Nodal Officer Detail का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- Search Nodal Officer Details ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- अब जहां सबसे पहले आपको अपनी Ministry , State , Distict And Scheme का चयन करना होगा ।
- दिए गए Captcha code को दर्ज करना होगा और Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Distict Wise Nodal Officer की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।
How To Download National Scholarship Portal App
- सबसे पहले National scholarship portal की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाएं ।
- वेबसाइट पर जाते ही आपको Home Page पर मीनू बार के सबसे ऊपर Get it on google play का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- Get it on google play ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप Play store पर चले जाएंगे और आपके सामने NPS Mobile App खुल जाएगा ।
- NPS Mobile App Install करें और इसे ओपन कर आप नेशनल स्कॉलरशिप कि सभी सुविधाओं को अपने मोबाइल पर उपयोग में ले पाएंगे ।
Helpline
अगर आपको National scholarship Scheme के तहत आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है या किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है ।
Helpline number 0120 – 6619540
email @ helpdesk[at]nsp[dot]gov[dot]in.