|| Haryana Rojgar Mela 2021 Online Registration | HREX Haryana Employment Exchange Portal | हरियाणा रोजगार मेला पंजीकरण | HREX Haryana Job Fair 2021 | HREX Rojgar Mela Apply Online | HREX Full Details | HREX Haryana Employment All Details ||
HREX (Employment Department Haryana) इस पोर्टल को हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए आरम्भ किया गया है. इस पोर्टल को Haryana Employment Exchange भी कहा जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के पढ़े-लिखे युवक और युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. राज्य सरकार की इस योजना का लाभ पाने लिए पहले “HREX” के ऑफिसियल वेबसाइट hrex.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। राज्य सरकार हर महीने पर रोजगार मेला का भी आयोजन करती है। यदि कोई आवेदक Haryana Rojgar Mela 2021 में शामिल होना चाहता है, तो उसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रोजगार भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिसियल साइट की मदत से भी पा सकते है। हरियाणा के सभी युवाओं के लिए राज्य सरकार की इस पहल से रोजगार प्राप्त हो रही है। यदि आप भी हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो ये पोस्ट शायद आपके लिए उपयोगी साबित हो।

इस लेख में hrex gov in पोर्टल सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध है. सरकार द्वारा आरम्भ की गए रोजगार मेला से रोजगार प्राप्त करना चाहते है Employment Department Haryana की इस लेख में दी गयी जानकारी को पूरा पढ़े.
HREX क्या है?
हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए HREX Haryana ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया है. इस पोर्टल पर सरकार द्वारा रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाता है. शिक्षित बेरोजगार युवाओ को इस रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के मौका मिलता है.
- YSR Cheyutha Scheme 2021 Status, Phase 2 Payment Status,Apply Online, Registration
- Parivar pehchan patra Haryana,(family id haryana 2021) meraparivar.haryana.gov.in
Haryana Employment मुख्य रूप से तीन प्रकार के कार्य करते हैं. जैसे, आवेदकों का पंजीकरण और उनका प्लेसमेंट, नौकरी प्राप्त करने वालों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना और संगठित क्षेत्र में प्रतिष्ठानों से रोजगार बाजार की जानकारी डेटा एकत्र करना. hrex gov नियोक्ताओं के साथ-साथ नौकरी चाहने वालों को भी मुफ्त सेवाएं प्रदान करती हैं.
हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवकों / युवतीयों को रोजगार देने के उद्देश्य से HREX पोर्टल को जारी किया गया। जिसमें डिग्री वाले विद्यार्थी पंजीयन करके रोजगार मेला और अन्य भर्ती आयोजन में सम्मिलित हो कर रोजगार पाने का मौका मिल सकता है। आवेदक को पोर्टल के माध्यम से रोजगार भर्ती के अधिसूचना भी पा सकते है। जिससे इच्छुक विद्यार्थी भर्ती के तारीख में शामिल हो सकते है। पोर्टल के माध्यम मुख्यतः निम्न प्रकार कार्य के लिए उपयोगी है-
रोजगार मेला: हरियाणा राज्य में समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमे भारी संख्या में विद्यार्थी भाग लेकर भर्ती में सफल हो कर रोजगार प्राप्त करते है। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए पहले hrex.gov.in वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद भर्ती के निर्धारित तारीख पर सम्मिलित हो सकते है।
स्वरोजगार मार्गदर्शन: राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए Employment डिपार्टमेंट के अधिकारी युवकों को विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार करने का तरीके बताया जाता है। इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा (Motivation) दिया जाता है। ताकि खुद रोजगार सृजन कर सके और सफलता प्राप्त कर सके।
बेरोजगारी भत्ता: इस योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार आवेदकों को रोजगार भत्ता देने का प्रावधान किया गया। जिसमें राज्य के योग्य युवकों और युवतीयों को हर महीने सहायता हेतु राशि दी जाती है। इस योजना को कोई बार संशोधित किया गया। पहले योजना के तहत कम राशि दी जाती थी,But अब बढ़ा दी गयी है। वर्तमान समय में राशि और योग्यता निम्न प्रकार का है-
Sr.No. | Qualification | Amount (Per Month) |
1 | 10 + 2 | Rs. 900 |
2 | Graduate | Rs. 1500 |
3 | Post Graduate | Rs. 3000 |
Haryana Rojgar Mela 2021- रोजगार मेला
इस कार्यक्रम के तहत भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओ की शेक्षित योग्यता जैसे 10 वी,12 वी ,B .A , B .SC , B .Com ,M .A , डिप्लोमा आदि होनी चाहिए | इस कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवाओ को उनकी शैक्षित योग्यता के आधार पर निजी और प्राइवेट कम्पनियो में रिक्त पदों पर नौकरी उपलब्ध करायी जाएगी | इस कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत सी कम्पनियाँ भाग लेंगी | इस Haryana Rojgar Mela 2021 के तहत राज्य के चयनित बेरोजगार युवा नौकरी के लिए अपनी इच्छानुसार कंपनी का चयन का अवसर प्रदान किया जायेगा |
HREX (Employment Department Haryana)
Portal/Scheme Name | HREX Employment Dept. Haryana |
State | Haryana |
Authority by | Government of Haryana |
Service | Employment Notification, Rojgar Mela etc. |
Total Job Seekers | 878600+ |
Registered Employers | 7190+ |
Department | Employment Department |
Beneficiary | Unemployed residents of Haryana |
Scheme Status | Active |
Official Site URL | hrex.gov.in |
पोर्टल | Employment Department Haryana(HREX) |
योजना का नाम | हरियाणा रोजगार मेला |
राज्य | हरियाणा |
इनके द्वारा शुरू की गयी | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | रोजगार प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://hrex.gov.in/#/ |
Haryana employment exchange login का मुख्य उद्देश
हरयाणा राज्य सरकार द्वारा Hrex online portal को जारी किया है. इस पोर्टल को राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए जारी किया गया है. राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया है. सरकार का मुख्य उद्देश यही है राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना ताकि सभी युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बने. प्रतिमाह सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओ को सहायता हेतु राशि प्रदान की जाती है.
Rojgar Mela Apply Online
हरियाणा employment exchange Portal पर हर प्रकार की योग्यता वाले लाभार्थी के लिए नौकरी उपलब्ध करायी जा रही है | हर वर्ष जिला स्तरीय रोजगार मेले में देश विदेश की कम्पनियाँ भाग लेती है | यहाँ पर लाखो बेरोजगार युवाओ को कंपनियों द्वारा चुना जाता है और उन्हें अपनी कंपनी में नौकरी दी जाती है | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Haryana Rojgar Mela के तहत नौकरी पाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह रोजगार कार्यालय की Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
हरियाणा रोजगार मेला 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- इस योजना के तहत राज्य के केवल बेरोजगार युवाओ को ही पात्र माना जायेगा।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Haryana employment के लाभ / फायदे
राज्य के बेरोजगार युवाओ को hrex Haryana का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे निम्मलिखित है.
- राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा Haryana hrex पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते है.
- लाभार्थी युवाओ को सरकार द्वारा हर महीने सहायता हेतु राशि प्रदान की जाती है.
- 10 वि 12 वि पास युवाओ को 900 रूपए और ग्रेजुएट युवा को 1500 और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओ को 3000 रूपए प्रतिमाह दी जाती है.
- रोजगार मेला में भाग लेकर नौकरी प्राप्त करने का अवसर भी युवाओ को प्रदान किया जाता है.
- Hrex पोर्टल पर registration करके सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
- इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य में चल रही बेरोजगारी को कम करना और ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार प्रदान करना.
- रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओ को किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा.
Haryana employment department के लिए पात्रता
- आवेदक युवा हरयाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- युवा किसी अन्य सरकारी रोजगार योजना का पत्र नहीं होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- इस योजना के तहत केवल शिक्षित युवाओ को ही पात्र माना जायेगा.
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तवेज होना अनिवार्य है.
- Hrex पोर्टल पर पंजीकरण करना भी अनिवार्य है.
महत्वपूर्ण लिंक्स
Official Website | Click Here |
Registration for Job Seeker | Click Here |
Log In Portal | Click Here |
Find More Scheme | Click Here |
Contact Us | Click Here |
HREX Rojgar पोर्टल में Registration कैसे करे?
- Step-1)- सबसे पहले HREX का ऑफिसियल साइट के इस लिंक को खोले- https://hrex.gov.in/#/register (Click Here)
- Step-2)- Register As में Jobseeker को सेलेक्ट करे और Sign Up पर क्लिक करे।
- Step-3)- आवेदक का मोबाइल नंबर डालें और Captcha कोड को डाले। इसके बाद “Send OTP” पर क्लिक करे।

- Step-4)- फिर, डाले गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा। उसे डाले और Verify पर क्लिक करे।
- Step-5)- इसके बाद आवेदक का Name और Email ID को भरे।
- Step-6)- अब, एक नया पासवर्ड डालें और Confirm के दोबारा पासवर्ड को डाले।
- Step-7)- Captcha Code को भरे और “Sign Up” पर क्लिक करे।
- Step-8)- इसके बाद Email ID में एक मेल आएगा जिसमे Account Activate करने के लिए मेल में लिंक पर क्लिक करे।

HREX Login कैसे करे?
- Step-1): फर्स्ट में, Official साइट को खोले और Sign In पर क्लिक करे।
- Step-2): फिर, Username और Password डालें।
- Step-3): Then, Captcha कोड को भरे और Sign पर क्लिक करे।

- Step-4): लॉगिन करने के बाद Profile के लिंक पर क्लिक करे।
- Step-6): इसके बाद Personal Information Details को भरे।

- Step-7): फिर, Communication विवरण को सही से भरे।
- Step-8): Qualification,Skill और Experience Details को डालें एवं “Save & Next” पर क्लिक करे।
- Step-9): इसके बाद Physical Attributes विवरण को भर लें।

- Step-10): Then, Job Preferences Details को भी आवेदक अनुसार भरें।
- Step-11): Miscellaneous सेक्शन के विवरण को भरे और Profile फोटो को अपलोड करे।
- Step-12): Again, Declaration को चेक मार्क लगाएं और “Final Submit” पर क्लिक करे।
HREX Forget Password Reset करे-
यदि हरियाणा रोजगार पोर्टल के पासवर्ड भूल गए है,तो दोबारा नया पासवर्ड बनाया जा सकता है। जिनमें से दो तरह के तरीके का उपयोग करना होगा। अगर यूजर नया ऑफिसियल साइट पर पंजीयन किया हो या पुराना Official साइट में रजिस्ट्रेशन किया हो, तो दोनों प्रकार के यूजर के लिए पासवर्ड रिसेट करने का विधि नीचे दिया गया है-
#पुराने वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर चुके यूजर के लिए
- सबसे पहले Official वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- https://hrex.gov.in/#/old/reset/request
- रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ को भर लें।
- फिर, Captcha कोड को भर ले और “Reset Password” पर क्लिक करे।
- इसके बाद नया पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड को डालें।
- Captcha Code को भरे और “Validate New Password” पर क्लिक करे।
- अब,नया पासवर्ड बन जायेगा। इसके बाद ईमेल और मोबाइल Verify कर ले और नया पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है।
#नया वेबसाइट में पंजीयन कर चुके यूजर के लिए-
- फर्स्ट,ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://hrex.gov.in/#/reset/request
- फिर,ईमेल आईडी और Captcha कोड को डालें।
- Then, Reset Password पर क्लिक करे।
- इसके बाद नया पासवर्ड बना लें और ईमेल वेरीफाई भी करें।
Profile ID Download कैसे करे?
1. पहले अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
2. लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करे।
3. इसके बाद Profile ID लिखा बटन पर क्लिक कर दें और डाउनलोड करें।
HREX Haryana employment department, Helpline number
Toll Free Number: 1800-180-2403
Office Address: Rozgar Bhawan, Plot No. IP-6, Sector-14, Panchkula (Haryana)
Working Day and Time: Monday to Friday at (9:00 am से 5:00 pm)
lso Read This important Links
- https://sarkarijanhit.com/shala-darpan-login-2021.html
- https://sarkarijanhit.com/up-agriculture-kisan-registration-online-2021.html
- https://sarkarijanhit.com/kolkata-ff-fatafat-result.html
- https://sarkarijanhit.com/2021/07/15/rajasthan-jan-soochna-portal-2021/
- https://sarkarijanhit.com/2021/07/11/punjab-police-jail-warder-admit-card/
- https://sarkarijanhit.com/2021/07/03/parivarik-labh-yojana-online-form/
- https://sarkarijanhit.com/2021/07/02/indian-army-open-rally-bharti-2021/
- https://sarkarijanhit.com/2021/07/10/dbrau-result-all-bg-exam-result/
- https://sarkarijanhit.com/2021/07/05/aims-portal/
Today, while I was at work, my cousin stole my iphone and tested to see if it
can survive a 30 foot drop, just so she can be a youtube
sensation. My apple ipad is now broken and she has 83 views.
I know this is totally off topic but I had to
share it with someone!
Hi, i believe that i saw you visited my site so
i got here to return the desire?.I am attempting to in finding things to improve my
site!I guess its good enough to make use of some of your ideas!!
Nice weblog here! Additionally your website so much up very fast!
What host are you using? Can I get your affiliate link on your host?
I want my web site loaded up as fast as yours lol